रोहतास:जिले के लोगों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एसडीएम और एएसपी ने खुद सड़क पर उतरकर अभियान चलाया. घंटों अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
पढ़ें-Rohtas News: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने कैंची से किया आत्महत्या का प्रयास, CO ने जान पर खेलकर बचाया
रोहतास में चला पीला पंजा:दरअसल जिले के डेहरी में प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के लिए कहने के बाद भी सड़क किनारे फुटपाथ की दुकान लगाने वालों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. ऐसे में मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन के साथ-साथ पूरा महकमे ने मुख्य बाजार में लगे फुटपाथ दुकानदारों को बलपूर्वक खदेड़ दिया.
SDM-ASP ने संभाला मोर्चा: इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे अंचल व नगर परिषद प्रशासन की सख्ती से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर मांगी गई मोहलत को खारिज करते हुए प्रशासन ने मुख्य बाजार में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.
दोबारा अतिक्रमण करने पर देना होगा जुर्माना: नगर परिषद ने अब मुख्य बाजार को नो वेंडर जोन घोषित कर दिया है. इसके तहत मुख्य बाजार में लगने वाले ठेला व दुकानों को पुनः लगाने पर 5 हजार रुपया जुर्माना व कानूनी कार्रवाई करने की बात नगर परिषद ने कही है. बता दें कि अभियान के दौरान एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एएसपी शुभांक मिश्रा व सीओ अनामिका कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस- प्रशासन की टीम सफाई वाहन, नप कर्मियों व सफाई कर्मियों के साथ थाना चौक पहुंची थी.
मोहलत की कर रहे थे मांग: बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख अतिक्रमणकारियों ने पहले तो यह सोचा कि अधिकारी उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत देंगे. लेकिन पहले से मन बनाए प्रशासनिक अधिकारियों ने शक्ति दिखाते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. नगर परिषद की टीम ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए आगे बढ़ते चले गए.
विरोध करने पर जब्त किए गए सामान: इस दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर परिषद ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाकर कई सामानों को भी जब्त कर लिया. अभियान के दौरान प्रशासन ने सड़क पर लगे वाहनों के चक्कों की हवा भी निकाल दी. साथ ही भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
"भविष्य में इन स्थानों पर ठेला या दुकान लगाया गया तो नगर परिषद वैसे अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनसे जुर्माना वसूलने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी करेगी. साथ ही मुख्य बाजार पथ में वाहन लगाकर इधर-उधर घूमने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, डेहरी