बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः विश्व दिव्यांगता दिवस पर शिविर का आयोजन, मुफ्त में होगा इलाज

डॉ. अजय तिवारी ने बताया कि यह संस्था दिव्यांगों के लिए पूरे देश में अभियान चलाती है. जगह-जगह से मरीजों को उदयपुर लाया जाता है. यहां मुफ्त में उनका इलाज किया जाता है. इस दौरान दिव्यांगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था संस्था ही करती है.

camp organized
शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 3, 2019, 7:54 PM IST

रोहतासःहर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाता है. इस दिन मुख्य रूप से दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इसी कड़ी में जिले में दिव्यांगों का इलाज करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से आए डॉ. अजय तिवारी ने दिव्यांगों की जांच की.

'मुफ्त में होगा इलाज'
शिविर का आयोजन समाजसेवी सोनू पांडेय की ओर से किया गया. शिविर में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान सासाराम पहुंची. संस्थान की ओर से शिविर में दिव्यांगों की जांच हुई. जांच के बाद संस्थान की ओर से दिव्यांगों का मुफ्त में इलाज करने का भरोसा दिया गया. बता दें कि पिछली बार भी विश्व दिव्यांग दिवस पर शिविर के माध्यम से सासाराम में करीब 3 दर्जन से अधिक दिव्यांगों का मुफ्त में इलाज किया गया था. संस्थान ने इलाज के बाद दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी उपल्बध कराया था.

विश्व दिव्यांगता दिवस पर शिविर का आयोजन मुफ्त में होगा इलाज

ये भी पढ़ें-बेलगाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर यूं मारी कारोबारी को गोली, देखें VIDEO

उदयपुर में होता है इलाज
इलाज करने आए डॉ. अजय तिवारी ने बताया कि यह संस्था दिव्यांगों के लिए पूरे देश में अभियान चलाती है. जगह-जगह से मरीजों को उदयपुर लाया जाता है. यहां उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है. इस दौरान दिव्यांगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था संस्थान ही करती है. इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए रोजगार की भी व्यवस्था की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details