रोहतासःहर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाता है. इस दिन मुख्य रूप से दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इसी कड़ी में जिले में दिव्यांगों का इलाज करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से आए डॉ. अजय तिवारी ने दिव्यांगों की जांच की.
'मुफ्त में होगा इलाज'
शिविर का आयोजन समाजसेवी सोनू पांडेय की ओर से किया गया. शिविर में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान सासाराम पहुंची. संस्थान की ओर से शिविर में दिव्यांगों की जांच हुई. जांच के बाद संस्थान की ओर से दिव्यांगों का मुफ्त में इलाज करने का भरोसा दिया गया. बता दें कि पिछली बार भी विश्व दिव्यांग दिवस पर शिविर के माध्यम से सासाराम में करीब 3 दर्जन से अधिक दिव्यांगों का मुफ्त में इलाज किया गया था. संस्थान ने इलाज के बाद दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी उपल्बध कराया था.