बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अपराधिक वारदातों से सहमे कारोबारी, सुरक्षा की मांग को लेकर दुकान किया बंद - रोहतास में लूटपाट की घटना

रोहतास जिले में बढ़ते अपराध के मामले से कारोबारी परेशान हो गए हैं. आए दिन यहां लूट और चोरी की घटनाएं होती रहती है. वहीं शुक्रवार को बदमाशों ने एक कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम देकर फायरिंग कर दी.

businessmen closed shop
कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2020, 9:55 PM IST

रोहतास: जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों से अजिज होकर अब व्यवसायी संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित गोला मंडी के कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.


दुकानदारों ने बंद रखा दुकान
दरसल शुक्रवार को किराना कारोबारी के लोगों से अपराधियों ने 3 लाख 40 हजार रुपये लूट लिया. जब कारोबारियों ने इसका विरोध किया तो, बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान कर्मचारी मोहन यादव को गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं कारोबारियों ने विरोध में गोला मंडी में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया और साथ ही सुरक्षा की मांग की.

गोला मंडी में पुलिस की चहलकदमी कम
दुकानदारों का कहना है कि गोला मंडी पहले नगर थाना के अंतर्गत हुआ करता था. लेकिन पिछले साल से गोला मंडी को नगर थाना से हटाकर मॉडल थाना में हस्तांतरित कर दिया गया. इस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. कारोबारियों ने बताया कि गोला मंडी में पुलिस की चहलकदमी कम होने से अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं कारोबारीयों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details