बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में शुरू हुआ बसों का संचालन, सरकारी निर्देशों का किया जा रहा पालन - सासाराम बस स्टैंड

सासाराम बस स्टैंड से दूसरे शहरों के लिए भी बसों का संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 12, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:13 PM IST

रोहतासःजिसे में बसों का संचालन शुरू हो गया है. बस स्टैंड से दूसरे शहरों के लिए बसें खुल रही हैं. सरकार के निर्देशानुसार बसों को खोलने से पहले अच्छी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बसों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है.

सरकारी निर्देशों का हो रहा पालन- बस मालिक
सासाराम से पटना जाने वाली सोनभद्र बस के मालिक हृदयानंद ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए बसों का संचालन किया जा रहा है. बिना मास्क के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दा जाती है. साथ ही बस पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. इसके लिए दो लोगों के बैठने वाली जगह पर एक यात्री को ही बैठाया जा रहा है. बसों को खोलने से पहले अच्छी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

बस मालिकों को हो रहा नुकसान
हृदयानंद ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दो महीने से ज्यादा बसें खड़ी रहीं. अनलॉक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षमता से आधे सवारी बैठाए जा रहे है. जिससे नुकसान हो रहा है. फिर भी बसों को खड़ी रखने से बेहतर है चलाई जाए. इस लिए चला रहा हू.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details