रोहतासः जिले में बेखौफ अपराधियों ने ट्रक लूट के दौरान ड्राइवर और खलासी को गोली मार दी. जिससे खलासी की मौत हो गई और ड्राइवर का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना बिक्रमगंज इलाके के मैंधरा के पास की है.
रोहतास: ट्रक लूट के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली, खलासी की मौत, ड्राइवर घायल - rohtas news
ट्रक लेकर सोन नदी बालू लोड करने जा रहे थे. तभी चलती गाड़ी पर अपराधी चढ़ गए और लूटपाट करने लगे. घटना का विरोध करने पर गोली चला दी.
चलती ट्रक पर लूट
मृतक सुनील यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वो और ड्राइवर विद्यासागर आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. दोनों ट्रक लेकर सोन नदी बालू लोड करने जा रहे थे. तभी चलती गाड़ी पर अपराधी चढ़ गए और लूटपाट करने लगे. इस दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क से उतरकर खेत में चली गई.
आजमगढ़ से पहुंचे परिजन
दोनों भाइयों ने घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. जिससे सुनील यादव की मौके पर मौत हो गई. पुलिस उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज सासाराम भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं इनके परिजन भी आजमगढ़ से पहुंच गए हैं.