बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन के ससुराल से बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था शख्स, रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली - Crime in Rohtas

बिहार के रोहतास में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां बेखौफ अपराधियों ने बुलेट से घर लौट रहे एक शख्स को गोली (Bullet rider shot by miscreants in Rohtas) मार दी. घटना अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र की है.

पीड़ित
पीड़ित

By

Published : Aug 3, 2022, 11:08 AM IST

सासाराम:बिहार के रोहतास में अपराध (Crime in Rohtas) की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले के अकोढ़ी में बदमाशों ने बुलेट से घर लौट रहे एक शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली दाहिने तरफ पेट में लगी है. वहीं, उधर से गुजर रहे एक व्यवसायी ने गंभीर हालत में घायल टिंकू अंसारी को एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेःसिवान में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को दिया अंजाम



घात लगाए अपराधियों ने मारी गोलीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि न्यू डीलिया निवासी टिंकू अंसारी अपनी बहन के ससुराल से बीती रात बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी बीच डेहरी अकोढ़ी गोला सड़क मार्ग पर आईटीआई के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल टिंकू अंसारी बीच सड़क पर ही छटपटाने लगे.


व्यवसायी ने बचाई घायल की जानः बांक राइस मिल से चावल व्यवसायी संदीप कुमार उर्फ गट्टू अपने एक सहयोगी के साथ उसी रास्ते लौट रहे थे. उन्होंने सड़क पर गोली लगने से घायल पड़े शख्स को मानवता का परिचय देते हुए डेहरी के बॉस क्लीनिक ले गए, लेकिन रात में डॉक्टर नहीं होने के कारण वहां से वापस तार बंगला स्थित एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.

बहन के घर गया था टिंकूः मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है. घायल टिंकू अंसारी की बहन ने बताया कि उनके भाई बेटी की जन्मदिन की तैयारी को लेकर बात करने उनके घर अकोढ़ी गोला आए थे. जब वह डेहरी न्यू डीलिया अपने घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बदमाशों ने बाइक सवार टिंकू अंसारी को आखिर गोली क्यों मारी, इसके पीछे कारण क्या है, फिलहाल तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details