सासाराम:बिहार के रोहतास में अपराध (Crime in Rohtas) की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले के अकोढ़ी में बदमाशों ने बुलेट से घर लौट रहे एक शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली दाहिने तरफ पेट में लगी है. वहीं, उधर से गुजर रहे एक व्यवसायी ने गंभीर हालत में घायल टिंकू अंसारी को एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेःसिवान में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को दिया अंजाम
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोलीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि न्यू डीलिया निवासी टिंकू अंसारी अपनी बहन के ससुराल से बीती रात बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी बीच डेहरी अकोढ़ी गोला सड़क मार्ग पर आईटीआई के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल टिंकू अंसारी बीच सड़क पर ही छटपटाने लगे.