रोहतास:जिले केडेहरी ऑन सोन में डिफेंस की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पोकलेन मशीन पर तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. इस घटना में पोकलेन ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के निर्माता, अभिनेत्री समेत 12 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर
भरभरा कर जमींदोज हो गया तीन मंजिला इमारत
दरअसल, डेहरी ऑन सोनमें डिफेंस की जमीन होने के कारण डेहरी के पड़ाव मैदान को खाली कराया जा रहा है. जहां कई सालों से अवैध अतिक्रमण कर दबंगों ने बहुमंजिला इमारत खड़ा कर लिया था. अतिक्रमित स्थल को खाली कराने के लिए रक्षा विभाग ने आदेश जारी किए थे. जिसके बाद अतिक्रमित स्थल को खाली कराने के लिए जेसीबी मशीन और पोकलेन को लगाया गया. जब पोकलेन लगाकर मकान के कुछ भाग को तोड़ा जा रहा था. इसी दौरान तीन तल्ले का एक मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया.
यह भी पढें: पटना में साइबर फ्रॉड: जेब में क्रेडिट कार्ड रहते हुए पैसे की निकासी
नगर परिषद के अधिकारी माइकिंग कर दे रहे हैं जानकारी
घटना के बाद नगर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा माइक से पचार प्रचार किया गया कि रक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार भूमि पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद के अधिकारी लगातार माइकिंग कर मकान को खाली करने के निर्देश दिए. वहीं, अतिक्रमित स्थल को खाली कराने को लेकर एसडीएम सुनिल कुमार ने कहा कि इलाके में सुरक्षा घेरा बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
अतिक्रमित स्थल को खाली कराती टीम