बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: करंट लगने भैंस की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन - राजू यादव

रोहतास में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रमीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. वहीं, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ के आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए.

भैंस की मौत
भैंस की मौत

By

Published : Jun 9, 2020, 6:50 PM IST

रोहतास: जिले के दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के बधार में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस की मौत के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-30 को जामकर कर घंटों प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ के समझाने के बाद जाम खोल दिया गया.

भैंस की मौत के बाद हंगामा

करंट से भैंस की मौत
पीड़ित पशुपालक सेमरी गांव निवासी राजू यादव ने बताया कि मेरी भैंस गांव के ही बधार में की तरफ घास खा रही थी. इसी दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई. उन्होंने बताया कि यह तार पहले से ही टूटकर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई. पशुपालक ने कहा कि हमारी कमाई का मुख्य साधन खत्म होने की वजह से परिवार की आमदनी बंद हो गई. यह घटना विद्युत विभाग के कारण हुई है. जिसका हमें उचित मुआवजा मिलना चाहिए. जिसे लेकर ग्रामीणों ने एनएच-30 पर प्रदर्शन किया.

मुआवजे का दिया आश्वासन
वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर दावथ सीओ अजित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दावथ थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों से बात करके पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया और मृत पशु की जांच-पड़ताल कराने की बात कही. वहीं, मुआवजे को लेकर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की प्रकिया शुरु की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details