रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर जिले में शुक्रवार को कई दिग्गजों ने रैली की. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जहां सुआरा में जनसभा करने पहुंचे. वहीं, रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने काराकाट के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने करगहर विधानसभा में चुनावी जनसभा की.
सत्ता में रहते आरजेडी-जेडीयू और बीजेपी को याद नहीं आई बेरोजगारी-मायावती - election in bihar
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब सत्ता मिली तो लोगों को नौकरी क्यों नहीं दी? आज कोई 10 लाख नौकरी बांट रहा है. तो कोई 19 लाख नौकरी देने की बात कर रहा है. यह सरासर चुनावी वायदे हैं. जो कभी पूरे नहीं किए जाएंगे.
रोहतास में मायावती की चुनावी सभा
रोहतास में बसपा सुप्रीमो मायावती ने करगहर के बसपा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिसको देखो वही नौकरी देने की बात कर रहा है. राजद ने बिहार में डेढ़ दशक से अधिक समय तक सरकार चलाने का काम किया और 15 साल से सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर बीजेपी सरकार चला रही है. ऐसे में इन लोगों को बेरोजगारों की याद नहीं आई.
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जब सत्ता मिली तो लोगों को नौकरी क्यों नहीं दी? आज कोई 10 लाख नौकरी बांट रहा है. तो कोई 19 लाख नौकरी देने की बात कर रहा है. यह सरासर चुनावी वायदे हैं. जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जाएगा. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताया.