बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेरशाह सूरी महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों ने मचाई धूम, बोले DM- रोहतास को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देना मकसद

बिहार के रोहतास में पर्यटन को बढ़ावा देना के मकसद से दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव (Shershah Suri Festival In Sasaram) का आयोजित किया गया. जहां पहुंचे बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी. पढ़ें पूरी खबर...

म

By

Published : May 23, 2022, 9:03 AM IST

Updated : May 23, 2022, 9:22 AM IST

रोहतासःबिहार के सासाराम में दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सवन्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित किया गया. जहां देश के कई नामचीन कलाकारों ने शिरकत की और अपने जलवे बिखेरे. महोत्सव (Bollywood Artist Performed In Sasaram) में कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) और विधान परिषद सदस्य और भाजपा नेता निवेदिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. महोत्सव में शेरशाह सूरी के मकबरे के आकार का बना मंच लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा.

ये भी पढ़ेःकैमूर में शुरू हुआ माता मुंडेश्वरी महोत्सव, खूब गूंजे मुंडेश्वरी माता के जयकारे

बॉलीवुड गायक यासिर देसाई ने बांधा समांःमहोत्सव में पहले दिन विचार गोष्ठी और मुशायरा का आयोजन किया गया. वहीं, शाम होते होते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया. वैसे तो कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया लेकिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक यासिर देसाई (Singer Yasir Desai) ने जब माइक थामा तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जोरदार तरीके से कलाकारों का अभिनंदन किया. यासिर देसाई ने एक के बाद एक अपने कई लोकप्रिय और सुपरहिट गीतों से लोगों को प्रसन्न कर दिया. वहीं, बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका आकांक्षा शर्मा की भी जुगलबंदी देखने को मिली. यासिर और आकांक्षा के युगल गीत ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ेःबांकाः सात दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम का मंचः बता दें कि दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन शेरशाह सूरी से जुड़े सासाराम को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंच को लेजर लाइटों से सजाया गया. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों के माध्यम से रंग बिरंगी प्रकाश का कमाल भी दिखा. महोत्सव के दौरान शेरशाह सूरी के मकबरे के आकार का बना मंच लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर जिले के तमाम वरिये पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों और महिलाओं ने भी शिरकत की. वहीं, युवाओं में भी काफी जोश देखने को मिला.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : May 23, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details