बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर BLO ने की बैठक, मतदाता जागरूकता रथ को किया गया रवाना

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, वोट के लिए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.

rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 4, 2020, 6:36 PM IST

रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारी चुनावी पर्व की तैयारी में जुट गए हैं. जिसको लेकर राजपुर प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रथ निर्वाचन शाखा प्रभारी शम्भू राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, दूसरे तरफ प्रखण्ड कार्यालय सभागार मे निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी सबिता सौम्या के अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक की.

मतदाताओं को दिया गया प्रशिक्षण
निर्वाचन शाखा प्रभारी शम्भू राय ने बताया कि ईवीएम मशीन से किस तरह से मतदान किया जाता है. ईवीएम और विविपैट के बारे में मतदाताओ को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही साथ मतदाताओं को सुझाव दिया जाता है कि अपने मत को सही उपयोग करें. उन्होंने बताया कि मतदाताओॆ के मत का आंखो के सामने सत्यता की पुष्टि भी की गई. मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों की ओर से प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों से ज्यादा मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया.

मतदाताओं के घर जाएंगे बीएलओ
निर्वाची अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि अनुपस्थित वरिष्ठ नागरिक मतदाता, मतदाताओं के वोटों की अनुपस्थिति, कोविड -19 मतदाताओं की अनुपस्थिति और सेवा मतदाता को प्रपत्र घर-घर जाकर भरना है. हर हाल में भरा हुआ 12 ( घ ) फार्म 5 अक्टूबर को प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर दें. उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता का पोस्टर बैलेट के जरिए मतदान कराना है. जो उस योग्य हो. सभी बीएलओ को एएमएफ जांच कर प्रतिवेदक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details