बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण - स्वतंत्रता सेनानी स्व० मुसद्दी पांडेय की पुण्यतिथि मनायी

जिले के नासरीगंज प्रखंड के मनौली गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व० मुसद्दी पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब-असहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश पांडेय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधायक ने लोगों के बीच कंबल बांटे.

कंबल वितरण किया गया
कंबल वितरण किया गया

By

Published : Jan 11, 2021, 5:04 AM IST

रोहतास: जिले के नासरीगंज प्रखंड के मनौली गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व० मुसद्दी पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब-असहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश पांडेय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

विधायक का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

इस कार्यक्रम में सैकड़ों से ज्यादा असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोखा विधानसभा की विधायक अनिता देवी शामिल हुईं. जहां गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें नागरिक अभिनंदन किया गया.

समस्या को लेकर पदाधिकारी से करेंगी बात

कम्बल लेने के लिए काफी दूर-दराज गांव से गरीब-असहाय व विधवा महिलाएं पहुंचीं. विधायक ने सभी को कम्बल दिया. इस अवसर पर मनौली गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने को लेकर आवेदन दिया. वहीं धनाव गांव की एक विधवा महिला ने विधायक से अपनी जमीन के मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई. जिसे आश्वासन देते हुए विधायक ने कहा कि सीओ व डीएम से बात कर मामले की जांच कराऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details