बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आवास सहायिका पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन - भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी

जिले में 20 हजार रुपए बतौर कमीशन लेने की आरोपी आवास सहायिका मंजूषा कुमारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी आवास सहायिका पर कार्रवाई की मांग भी की.

आवास सहायिका पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Sep 24, 2019, 9:05 PM IST

रोहतास: प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका के एक लाभुक महिला से बतौर कमीशन 20 हजार रुपए लेने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में आरोपी आवास सहायिका मंजूषा कुमारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी आवास सहायिका पर कार्रवाई की मांग भी की.

भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

'बीडीओ ने कही थी एफआईआर करने की बात'
प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले का डेहरी प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. पिछले महीने आवास सहायिका मंजूषा कुमारी ने एक लाभुक महिला से बीस हजार की रिश्वत ऐंठ ली थी. भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड के बीडीओ से की गई तो बीडीओ ने लाभुक महिला से एफिडेविट लेने के बाद एफआईआर करने की बात कही थी.

रोहतास में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

'आरोपी आवास सहायिका पर नहीं हुई कार्रवाई'

लाभुक महिला के एफिडेविट देने के बाद भी आरोपी आवास सहायिका पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे आवास सहायिका मंजूषा ने एक भाजपा कार्यकर्ता पर एससीएसटी थाने में छेड़खानी का केस तक दर्ज करा दिया.

विनोद सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा

'भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी'
साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही आरोपी आवास सहायिका पर कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी और किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी.

शरतचंद्र संतोष, महामंत्री, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details