रोहतास में सरोज रंजन पटेल का भव्य स्वागत रोहतास: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल रोहतास पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग केअपर मुख्य सचिव के के पाठक को आड़े हाथ लेते हुए जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केके पाठक फरमान जारी कर रहे हैं. वे तानाशाह हो गए हैं. सरकार के लिए घातक साबित होंगे. उन्होंने कहा की सिर्फ शिक्षा विभाग ही नहीं बिहार के तमाम विभागों में अराजकता का माहौल है. केके पाठक लगातार फरमान पर फरमान जारी कर रहे हैं और सरकार चुप बैठी है.
ये भी पढ़ें : Patna News: शिक्षकों के बाद अब शिक्षा विभाग के कर्मियों पर नजर, ट्रांसफर को लेकर KK पाठक का नया फरमान
"केके पाठक तानाशाह हो गए. वे सरकार के लिए घातक साबित होंगे. वे लगातार फरमान जारी कर रहे हैं और सरकार चुप्पी साध कर बैठ गई. सरकारी विद्यालयों के बच्चों और विभागों में हड़कंप मच गया है. नीतीश कुमार जंगलराज वालों का साथ दे रहे हैं."- सरोज रंजन पटेल, उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा
रोहतास में बीजेपी ने केके पाठक पर निशाना साधा: उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्कूलों में छुट्टियां रद्द कर दी जा रही है. ऐसे में साफ है कि यह सरकार तुष्टिकरण तथा वोट बैंक की की राजनीति कर रही है. बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के नए फरमान से बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों और विभागों में हड़कंप मच गया है. लगातार 15 दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन करने का आदेश जारी किया गया है.
नीतीश कुमार जंगलराज वालों का साथ दे रहे हैं: उन्होंने इंडिया में शामिल पार्टियों के परिवारवाद पर प्रहार किया. देश निर्माण समाज निर्माण और गांव, गरीब, किसान को समृद्ध करने की बात कही. झंडा में चांद लगाने वालों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने कह कि देश में किसानों के लिए किए जाने वाले कामों के लिए पीएम की सराहना की. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जंगलराज वालों के साथ हैं.
रोहतास में सरोज रंजन पटेल का भव्य स्वागत: दअरसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के डेहरी पहुंचने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्थानीय नगर भवन में सरोज रंजन पटेल के आते ही गाजे बाजे के साथ और नारेबाजी करते स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सामूहिक नेतृत्व वाली पार्टी है.