छपरा शराब कांड के विरोध में प्रदर्शन करते BJP कार्यकर्ता रोहतासःबिहार में छपरा शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) को लेकर विरोध तेज हो गया है. शनिवार को रोहतास में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्तीफा मांगी गयी. छपरा में जहरीली शराब पीने से हो रही लगातार मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ गया है. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत पर नीतीश सरकार जिम्मेवार हैं.
यह भी पढ़ेंःChapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 73 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
सरकार की नाकामी से मौतःनीतीश सरकार बिहार में शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह से असफल हैं. सरकार की नाकामी के कारण अवैध कमाई करने की खुली छूट है. इसकी समीक्षा होनी चाहिए. नेताओ ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है. राज्य सरकार के वास्तविक आंकड़े छिपे हुए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
"नीतीश कुमार गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित समाज के विरोधी हो गए हैं. उन्हें मुआवजे को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए. नेताओं ने कहा की जहरीली शराब से मौत नहीं बल्कि नीतीश सरकार द्वारा हत्या की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए."- सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक
परिवारों को मिल रही धमकीःप्रदर्शन का समर्थन करते हुए पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने बताया कि सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दे रही है. साथ ही शराब बिक्री पर रोक लगाने में भी पूरी तरह से विफल है. ऐसे में इस सरकार ने अपना नैतिक दायित्व का निर्वहन नहीं किया है. इसलिए वे सीएम से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को पुलिस धमका रही है. इसलिए लोग दूसरी जगह जाकर अन्त्येष्टियां कर रहे हैं.