रोहतासःबिहार में हिंसा मामले में सियासी बयानबाजी अभी तक नहीं थमा है. एक बार फिर सासाराम के भाजपा सांसद (Sasaram BJP MP Chhedi Paswan) ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सासाराम सांसद छेदी पासवान ने बताया कि बिहार में अपराध चरम पर है. हत्या लूट की घटना आम हो गई है. सासाराम हिंसा राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित हिंसा थी. जानबूझकर दंगा भड़काया गया. जुलूस में मैं भी शामिल था. सब जगह शांति थी. पुलिस के द्वारा जानबूझकर दंगा भड़काया गया है. कहा कि राज्य के नेता (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने के लिए उतावले हो रहे हैं, लेकिन वे कभी नहीं बन सकते.
Bihar Politics: 'जिन्हें बिहार संभालना चाहिए, वे पीएम बनने के लिए उतावले हैं', बढ़ते अपराध पर BJP का तंज - बिहार में हिंसा
बिहार के रोहतास में सासाराम सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि जिन्हें बिहार संभालना चाहिए, वे प्रधामंत्री बनने के लिए उतावले हैं. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. बिहार में अपराध बढ़ गया है, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल लेकिन बिहार संभालने के बजाय देश घूम रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
"बिहार में अपराध बढ़ गया है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. सासाराम में हिंसा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित था. जिन्हें बिहार संभालना चाहिए, वे देश घूम रहे हैं. यहां के नेता (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने के लिए उतावले हैं, लेकिन किन के कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है."-छेदी पासवान, भाजपा सांसद, सासाराम
बिहार संभालने के बदले देश घूम रहे हैंः छेदी पासवान ने कहा कि जिन लोगों कि बिहार को संभालने की जिम्मेदारी है, वे लोग प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में घूम रहे हैं. बिहार में लगातार बैंक डकैती हो रही है. कानून नाम की कोई चीज नहीं रही है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. सासाराम हिंसा राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित थी. उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस में वह खुद भी शामिल थे. जुलूस में भी पुलिस की कहीं कोई सक्रियता नहीं थी. जुलूस शांतिपूर्ण गुजर गया था. लेकिन बाद में प्रशासन ने जानबूझकर असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया, जिस कारण शहर की स्थिति बिगड़ गई.
प्रधानमंत्री का सपना पूरा होने वाला नहींः उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा जानबूझकर राज्य प्रायोजित कार्य था, ताकि अमित शाह के कार्यक्रम को प्रभावित किया जा सके. उन्होंने कहा कि उपद्रवी के बदले अब पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. दोषियों को चिह्नित कर वारंट जारी किया जाए तथा उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए, लेकिन पुलिस अगर निर्दोष को पकड़ रही है जो यह गलत है. नेता लोग देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए उतावले हैं, लेकिन के कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है.