रोहतास: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज बेरोजगारी को लेकर रात 9 बजे 9 मिनट तक अंधेरा कर लालटेन जलाने की अपील पर बीजेपी ने तंज कसा है. इसको लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि राजद और कांग्रेस के लोग पहले भाजपा के किसी भी कार्यों की आलोचना करते है. बाद में फिर उसी का नकल करने लगते हैं. ये इन लोगों की पुरानी आदत हो गई है.
RJD और कांग्रेस सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए बेरोजगारी को बना रही है मुद्दा: BJP - BJP attack on RJD
सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा जिस मुद्दे को लेकर राजद आज 9 मिनट तक लालटेन जलाने की बात कर रही है. उस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही काम शुरू कर दिए हैं. कोरोना को लेकर देश विश्वव्यापी मंदी से ऊबरने के लिए पीएम ने पहले ही अरबों के स्कीम की घोषणा की है.
दरसल भाजपा सांसद जिले के डेहरी स्थित जगजीवन कॉलेज में एक भवन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों में आत्मविश्वास के संचार के लिए पहले ही ताली बजाने से लेकर दीपक जलाने तक की योजना पर काम कर चुके है. ऐसे में राजद के लोग नकल भी अकल से नहीं कर रहे हैं.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता
उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर राजद आज 9 मिनट तक लालटेन जलाने की बात कर रही है. उस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही काम शुरू कर दिए हैं. कोरोना को लेकर देश विश्वव्यापी मंदी से ऊबरने के लिए पीएम ने पहले ही अरबों के स्कीम की घोषणा की है. साथ ही लगातार कई स्कीम बनाए जा रहे हैं. ताकि इस संकट काल में लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जा सके.