बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना जंग: बीजेपी MLC संतोष कुमार सिंह लोगों को बांट रहे सैनेटाइजर और मास्क - लॉक डाउन

विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूरे इलाके में सैनेटाइजर, मास्क, हैंडवॉस आदि का वितरण शुरू किया गया है. इस कार्य में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 1, 2020, 9:28 AM IST

रोहतास: कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बीजेपी के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने रोहतास और कैमूर जिले में सैनेटाइजर, मास्क, हैंडवास और हैंड ग्लब्स का वितरण कर रहे हैं. इसके लिए 25 लाख रुपये खर्च किए हैं.

संतोष कुमार सिंह अपने आवास पर ही खुद सैनेटाइजर, मास्क आदि की पैकेजिंग कर रहे हैं. इसमें उनके पूरा परिवार का सहयोग मिल रहा है. बीजेपी विधान पार्षद ने बताया कि वो कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी सामग्री का एक कीट बनाकर उसे रोहतास और कैमूर जिला के जनप्रतिनिधियों के बीच वितरण करवा रहे हैं. ताकि वो लाभुकों तक पहुंच सके.

'कोरोना महामारी को खत्म कर सकते हैं'
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूरे इलाके में सैनेटाइजर, मास्क, हैंडवॉस आदि का वितरण शुरू किया गया है. इस कार्य में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है. हम सब आपसी सहयोग से कोरोना महामारी को खत्म कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details