रोहतास: भारतीय जनता पार्टी की विधान पार्षद (BJP MLC) निवेदिता सिंहने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार (Government) ने सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल (75th Independence Day) बाद अगर महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया हैं.
ये भी पढ़ें-MLC बनने के बाद पहली बार रोहतास पहुंची निवेदिता सिंह, कार्यकर्ताओं से मिल हुईं भावुक
'आजादी के 75 साल बाद अगर महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान देने का काम किया हैं. देश में पहली बार महिलाओं की जंबो कैबिनेट देखने को मिली है. एक साथ इतनी संख्या में महिलाओं को केंद्रीय मंत्री बनाया गया.': निवेदिता सिंह, बीजेपी विधान पार्षद
भाजपा की तेज तर्रार नेत्री व एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ ही साथ बिहार सरकार विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों में महिलाओं की 50% तक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. ऐसे में लगातार महिलाएं आगे बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और उत्थान के लिए पीएम मोदी की अगुवाई में महिलाओं को विशेष सम्मान मिला हैं. केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के प्रति सवेंदनशील है. भाजपा दूसरी पार्टियों की तरह सिर्फ खोखले वादा नहीं करती है. वह कर के दिखाती है. महिलाओं को हमारी पार्टी ने हमेशा आगे बढाने का काम किया है.