बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA की तरफ लोगों का बढ़ रहा है रुझान, कई छोटे दल हो सकते हैं शामिल- BJP

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि बिहार एनडीए में नए घटक दल शामिल हो सकते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव के समय ऐसा होता है कि कई छोटी पार्टियां अपने गठबंधन छोड़कर दूसरी पार्टी में जाती हैं.

BJP ने
BJP ने

By

Published : Aug 29, 2020, 7:59 AM IST

रोहतासः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों में हलचल देखी जा रही है. ऐसे में बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में बिहार एनडीए में नए घटक दल शामिल हो सकते हैं.

एनडीए में नए घटक दल हो सकते हैं शामिल
दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के समय ऐसा होता है कि कई छोटी पार्टियां अपने गठबंधन छोड़कर दूसरे में जाती है और इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले भी बिहार में ऐसा मुमकिन है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांझी की पार्टीएनडीए में हो सकती है शामिल
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एनडीए से बढ़ रही नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. जिस प्रकार नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. ऐसे में आने वाले समय में यह संभव है कि मांझी की पार्टी एनडीए में शामिल होगी, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

रामेश्वर चौरसिया ने यह भी कहा कि समाजवादी नेताओं में ऐसा चरित्र देखने को मिला है कि वह विभिन्न गठबंधन में रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह समय एनडीए का है और ज्यादातर लोगों का रुझान भी इसी तरफ ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details