रोहतास: जेडीयू और बीजेपी के बीच चल रहे मनमुटाव पर बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जहां एक घर में दो लोग होते हैं, वहां थोड़ी-बहुत दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा कि राजनीति परिवार की तरह होता है. इतने लोग हैं, हर एक की अलग राय होती है. इसीलिए थोड़ी अनबन होती रहती है.
देश के अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी होगा BJP का मुख्यमंत्री- रामेश्वर चौरसिया
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि राजनीति परिवार की तरह होता है. इतने लोग हैं, हर एक की अलग राय होती है. थोड़ी अनबन होती रहती है.
CM कैंडिडेट पर बोले बीजेपी नेता
बिहार में सीएम कैंडिडेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री है. बिहार में भी बीजेपी से ही सीएम होना चाहिए. पार्टी मजबूत हो जाएगी तो बिहार में बीजेपी पार्टी का सीएम हो जाएगा. वैसे जनता अपना सीएम खुद तय कर लेगी. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी मजबूत है, उसे और मजबूत करने की जरूरत है.
बीजेपी का महागठबंधन पर तंज
ईटीवी भारत से बातचीत में रामेश्वर चौरसिया ने महागठबंधन पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरीके से बिखर चुका है. उसे मालूम है कि विधानसभा में जनता उन्हें नकार देगी.