बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BJP नेता राजेश्वर राज ने की नोटबंदी की सराहना, कांग्रेस पर कसा तंज - rohtas news

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि नोटबंदी को काला दिवस के रुप में मनाने वाले लोग थानों के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं या फिर जमानत पर घूम रहे हैं.

राजेश्वर राज

By

Published : Nov 8, 2019, 10:05 PM IST

रोहतास: 8 नवंबर को देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे हो चुके हैं. जिसको लेकर जिले के बीजेपी नेता राजेश्वर राज ने नोटबंदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि जो लोग 8 नवंबर को काला दिवस के रुप में मना रहे हैं, वह खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला.

'कांग्रेस के बड़े नेता काट रहे सजा'
बीजेपी नेता और पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि नोटबंदी को काला दिवस के रुप में मनाने वाले लोग थानों की चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं या फिर जमानत पर घूम रहे हैं. राजेश्वर राज ने पी. चिदंबरम का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने भी नोटबंदी को गलत बताया था. लेकिन, खुद भ्रष्टाचार केस में जेल में हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग काला दिवस मना रहे हैं, वह खुद आज कला अध्याय बन गए हैं.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता ने किया दरकिनार'
बीजेपी नेता ने कहा कि आज भारत जिस मुकाम पर है. सभी देश भारत की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत आज तरक्की की ओर चल पड़ा है. भारत अर्थिक नजरिए से भी बहुत आगे है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के काला दिन कहने से कुछ नहीं होता है. जनता ने ऐसे लोगों को दरकिनार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details