रोहतासःलोजपा से भाजपा में घरवापसी के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह (BJP Leader Rajendra Singh On Liquor Ban) ने भीबिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सवाल उठाया है. बीजेपी नेता ने रोहतास के डेहरी में शराबबंदी कानून में संशोधन की वकालत की है. बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था और अब राजेंद्र सिंह ने भी शराबबंदी को लेकर बयान दिया है.
ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक
बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि शराबबंदी कानून को और भी लचीला करने की जरूरत है, चूंकी जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी, कानून का सार्थक परिणाम नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ पाबंदियों से काम नहीं चलेगा. जब तक समाज इसे व्यापक रूप से स्वीकार नहीं करेगा. तब तक ये कानून सफल नहीं होगा.
'प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीकर मरने वालों का सिलसिला जारी है. ऐसे में एक बार फिर इस कानून को संशोधित करने की जरूरत है, ताकि शराबबंदी से होने वाली मौत पर लगाम लग सके. सरकार ने शराबबंदी कानून तो जरूर बना दिया पर जागरूकता का अभाव है. जिस कारण आए दिन शराब से मौत की घटना सामने आ रही हैं'- राजेंद्र सिंह, बीजेपी नेता
ये भी पढ़ेंः'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब'