रोहतासःबिहार के रोहतास में बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह(BJP Leader Rajendra Singh On Lalu Yadav) ने नीतीश और लालू पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि पिछले तीस से बत्तीस सालों में नीतीश और लालू ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश कुमार का असली चेहरा (CM Nitish Kumar) तो अब सामने आया है. इस सरकार में जो भी विकास की बात करेगा उसे सता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
'नीतीश का असली चेहरा अब सामने आया है' :राजद नेता जगदानंद सिंह के इस्तीफे की अटकलों पर जवाब देते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह मॉरल वाले व्यक्ति हैं, इसलिए विकास विरोधी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है. इनके पुत्र और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जो भी कहा है वह पूरी तरह सत्य है. नीतीश कुमार का असली चेहरा अब सामने आया है,. इस सरकार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिल रहा है और जो भी न्याय की बात करेगा उसे बाहर जाना पड़ेगा.