बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव पर BJP नेता का दावा- 'केजरीवाल से त्रस्त है जनता, BJP को देगी बहुमत'

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के पहले दिन से ही नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम सघन चुनाव प्रचार में लगे थे. इस बार जनता भारी बहुमत से बीजेपी को वहां जीत दिलाएगी. दिल्ली की जनता पिछली सरकार से त्रस्त हो चुकी है.

bjp
bjp

By

Published : Feb 8, 2020, 1:49 PM IST

रोहतास: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के बीजेपी प्रभारी रह चुके रामेश्वर चौरसिया ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रयास से वहां बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर हुई है. इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी.

सघन चुनाव प्रचार में लगी थी बीजेपी
बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि चुनाव प्रचार के पहले दिन से ही नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम सघन चुनाव प्रचार में लगे थे. इस दौरान दिल्ली के लोगों ने महसूस किया कि बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है, जो देशहित और लोकहित की बात करती है. दिल्ली की जनता पिछली सरकार से त्रस्त हो चुकी है.

पेश है रिपोर्ट

रिवर फ्रंट बनवाने की योजना
रामेश्वर चौरसिया कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो सबसे पहले उन्होंने वहां रिवर फ्रंट बनवाया था. इसके बाद लखनऊ में भी रिवर फ्रंट बनवाया गया. दिल्ली में भी यमुना किनारे रिवर फ्रंट बनाने की योजना है, जिससे दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बन जायेगा.

यह भी पढ़ें-RJD का नीतीश पर तंज- काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, बस टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details