रोहतास:कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में सूबे के अस्पतालों में बदइंतजामी को लेकर सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष जहां नीतीश सरकार पर इन दिनों लगातार जुबानी हमला बोल रहा है. वहीं, ऐसे में जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी भी अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में जुट गई है.
रोहतास: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में BJP नेता ने किया भूख हड़ताल, कहा- PM करें हस्तक्षेप - बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह
बिहार में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह के साथ कई कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं की मांग है कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग
बता दें कि सूबे में कोरोना के मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ अब बीजेपी के कार्यकर्ता भी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में जिले के डेहरी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ता प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग कर रहें है. वहीं, बीजेपी नेता ने पीएम मोदी से बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हस्तक्षेप करने की भी मांग की है.
अनशन पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार समय रहते बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करें. जिससे कि जनता को उसका लाभ मिल सके. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जरूरी है कि स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग और संवेदनशील हों, ताकि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके.