बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के बचाव में उतरी BJP, कहा- पार्टी के वॉकआउट करने से आधा सपोर्ट मिल गया - 370 को खत्म करना एक ऐतिहासिक फैसला

डेहरी विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि 370 को खत्म करना एक ऐतिहासिक फैसला है. देश को इसका सालों से इंतजार था.

सत्यनारायण सिंह

By

Published : Aug 6, 2019, 10:02 PM IST

रोहतास:जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देशभर से नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. डेहरी के बीजेपी विधायक सत्यनारायण सिंह ने इसपर सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू का बचाव किया है. वोटिंग के दौरान जेडीयू के वॉकआउट पर बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार का पक्ष लिया है.

सत्यनारायण सिंह का बयान

डेहरी विधायक ने कहा है कि जेडीयू ने वोटिंग नहीं की बल्कि वॉकआउट किया. यानी पार्टी ने बिल का आधा सपोर्ट किया है. विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. देश को इसका सालों से इंतजार था.

देशवासियों का सपना पूरा हुआ
विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि इस फैसले का इंतजार देश की समस्त जनता को था. देशवासियों के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरा किया है. वहीं, नीतीश कुमार के विरोध पर उन्होंने कहा कि जेडीयू ने इस बिल का आधा सपोर्ट किया है. विरोध तो कहीं से भी नहीं किया.

कार्यक्रम में बोले बीजेपी विधायक

बीजेपी पर नहीं पड़ेगा विरोधियों का असर
सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि जिन्हें काम करने की आदत होती है उन्हें विरोधियों का कोई असर नहीं पड़ता है. बीजेपी काम करने वाली पार्टी है इसलिए चाहे कितना भी विरोध हो जाए वह हर हाल में काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details