रोहतास:बिहार के रोहतास में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जमकर प्रदर्शन किया. सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी वर्कर्स का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को अपने वोट बैंक के रूप में उपयोग करने के चक्कर में बिहार में नगर निकाय के चुनाव को खत्म करवा दिया. जिस तरह से बिना किसी प्रक्रिया पूरा किए हुए, सरकार चुनाव में गई जिससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. ऐसे में जब कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया तो इसके लिए सीधे बिहार सरकार जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव स्थगित होने के बाद सड़क पर उतरी BJP, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
'सीएम नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा के नाम पर बिहार में राजनीति कर रहे हैं. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री का पुतला फूंका गया.'- डॉ. शिवनाथ चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता
नगर निगम चुनाव स्थगित होने के बाद सड़क पर उतरी BJP :गौरतलब है किपटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आज गुरुवार काे बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका (BJP burnt effigy of Chief Minister). बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को बताना है किस तरह से नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के विरोधी हैं.
विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया:बिहार नगर निकाय चुनाव को स्थगित होने के बादबीजेपी लगातार नीतीश कुमार को अति पिछड़ा विरोधी बता रही है और बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात की थी. कहीं न कहीं नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवहेलना किया है यही कारण रहा कि पटना हाई कोर्ट अंततः नगर निकाय के चुनाव को स्थगित कर दिया है.