रोहतासः बिहार के रोहतास में लूटकांड मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को बिक्रमगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के गोसाई मोहल्ला वार्ड-12 के निवासी रवि पासवान उर्फ रवि कुमार उर्फ रवि सरकार के रूप में की गयी. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और मोबाइल फोन बरामद किया है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: रोहतास में गांजा की खेप के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार,5900 नगद भी मिले
"25 अप्रैल को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंजबित सिंह कॉलेज समीप से सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज टोला निवासी संदीप कुमार, पिता संतोष चौधरी जो मोबाइल व सोने का हनुमान लर्किट लूट लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. लूटकांड के अनुसंधान के लिए छापामारी टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी थी"- शशि भूषण, एसडीपीओ, बिक्रमगंज
अपराध स्वीकार कीः एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी रवि पासवान ने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए स्वीकार किया कि विगत दिन 25 अप्रैल को बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन समीप से उसने एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति से लूटपाट की थी. इस लूटपाट में उसके साथ गोविंद कुमार उर्फ मंटू राय, राजू रंजन पासवान उर्फ राजू शामिल था. इन दोनों को रोहतास पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
इनाम की सिफारिश: घटना को अंजाम देने के बाद रवि पासवान घटना स्थल से जिला भोजपुर क्षेत्र में अपने मामा के घर छिया हुआ था. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को इनाम देने के लिए रोहतास एसपी से अनुशंसा की जाएगी.