रोहतास: बिहार के रोहतास में बाइक चोरों का आतंक (Bike Theft in Rohtas) बढ़ गया है. इस आतंक से पूरे शहर के लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. आलम यह है कि दिनदहाड़े शातिर चोर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के डेहरी इलाके के नील कोठी का है. जहां बाइक सवार दो शातिर बदमाशों ने घर के सामने से खड़ी बाइक की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: डेहरी इलाके के नील कोठी नाला वाली गली निवासी मोहम्मद परवेज आलम उर्फ राजा बाइक खड़ी करने के बाद घर के अंदर गए. तभी सुनसान गली में मौके का फायदा उठाकर दो शातिर चोर बिना नंबर प्लेट वाले बाइक से आकर दूसरी खड़ी बाइक में मास्टर की लगाने के बाद वहां से फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत डेहरी नगर थाने में दर्ज कराई है.