रोहतास: बिहार के रोहतास (Crime in Rohtas) में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा (Bike Theft Gang Exposed in Rohtas) हुआ है. पुलिस ने दो मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छापेमारी कर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में आरजेडी विधायक की दबंगई, जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक बाइकर्स गैंग बाइक चोरी कर, बाइक को सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते थे. रोहतास एसपी आशीष भारती के मुताबिक इलाके में यह शातिर चोरों का गैंग लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
'पुलिस को सूचना मिली कि यह गैंग, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं. त्वरित स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह के एक सदस्य ओम प्रकाश कुमार जो पाली रोड डेहरी इलाके के रहने वाला है उसे चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य सदस्य गोपाल चंद्रवंशी मुबारक गंज, सासाराम नगर थाना से गिरफ्तार किया गया. गोपाल चंद्रवंशी से चोरी की पांच बाइक की बरामदगी की गई साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मास्टर चाभी भी बरामद की गई है.' -आशीष भारती, एसपी रोहतास
ये भी पढ़ें-साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार'