बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पिस्तौल की नोक पर चेन और बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस - बाइक और चेन की लूट

करगहर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने हथियार के बल पर सोने की चेन और बाइक की लूट की है.

लूट
लूट

By

Published : Mar 17, 2021, 11:23 AM IST

रोहतास: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी आपराधिक वारदातें थम नहीं रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं करगहर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक बाइक सवार युवक से बाइक और सोने की चेन की लूट की है.

इसे भी पढ़ें:गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

युवक के साथ लूट
सासाराम-चौसा पथ सोनवर्षा मोड़ के समीप डिभियां निवासी विरेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार अपने एक परिचित सहुआर निवासी उमाशंकर सिंह के साथ सासाराम की ओर जा रहे थे. तभी सासाराम-चौसा पथ पर सोनवर्षा मोड़ के पास एक बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियोंने उनके बाइक में ठोकर मार दी. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:जमुई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद सोनू कुमार ने करगहर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बता दें कि मंगलवार को ही परसथुआ ओपी क्षेत्र के कथराई के पास लूट के दौरान अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details