रोहतास:काराकाट से जेडीयू उम्मीदवार महाबलि सिंह ने जीत दर्ज की है. उनके बाद दूसरे नंबर पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहे. काराकाट से कुल 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, हुई मतगणना में नोटा ने जबरदस्त किरदार निभाया.
जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए थे. इसके चलते मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2014 की अपेक्षा इस बार जमकर मतदान किया. लेकिन इस सीट से खास बात ये रही कि यहां चौथे नंबर का स्थान NOTA को मिला.
ये रही स्थिति...
- पहले नंबर पर- महाबलि सिंह, वोट- 3 लाख 75 हजार 855
- दूसरे नंबर पर- उपेंद्र कुशवाहा, वोट- 2 लाख 89 हजार 497
- तीसरे नंबर पर- राजाराम सिंह, वोट- 23 हजार 652
- चौथे नंबर पर- NOTA, वोट- 20 हजार 263
- कुल वोट पड़े- 8 लाख 11 हजार 571
काराकाट में नोटा पर धुआंधार वोट पड़ने से यह साफ जाहिर होता है कि उम्मीदवारों के खिलाफ काराकाट की जनता की नाराजगी चरम पर थी. वहीं, लोगों ने वोट तो किया लेकिन 27 उम्मीदवारों में अधिकतर उम्मीदवारों को लोगों ने नापसंद किया. जाहिर है लोगों का गुस्सा नोटा में पड़े वोटों के हिसाब से लगाया जा सकता है.