रोहतासःआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति भागीदारी को लेकर कुम्हार समाज भी अब एकजुट होने लगा है. इसी कड़ी में एक बैठक कर राजनीतिक में भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा में चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने का भी निर्णय लिया गया.
राजनीतिक भागीदारी को लेकर गोलबंद हुआ प्रजापति समाज, तीन विधानसभा सीटों पर देंगे उम्मीदवार - प्रजापति समन्वय समिति
प्रजापति समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुम्हार समाज की आबादी करीब 90 लाख के है. फिर भी किसी भी सदन में इस समाज की भागीदारी नहीं है.
चंद्रवंशी नगर में हुई बैठक
दरअसल, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले प्रजापति समाज के लोगों ने सासाराम के चंद्रवंशी नगर में एक दिवसीय बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि जो दल उनके समाज को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज उन्हें ही मदद करेगा.
3 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
प्रजापति समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष पिंटू गुरुजी ने बताया कि पूरे प्रदेश में उनके समाज की आबादी करीब 90 लाख के है. फिर भी किसी भी सदन में उनके समाज की कोई भागीदारी नहीं है. ऐसे में अपने समाज के लोगों को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे लोग संकल्पित हैं. उसी को लेकर पूरे प्रदेश में प्रजापति समाज को गोलबंद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र के दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रजापति समाज अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.