सासाराम:एक तरफ बिहार में पुलिस को हाईटेक करने करने की बात कही जाती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग नहीं हो पा रही है. ताजा मामला रोहतास जिले के करगहर इलाके का है. जहां पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टिके दौरान एक बार फिर बिहार पुलिस की रायफल फायर नहीं कर सकी और दगा दे गई. दरअसल पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था. सलाम के दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी. इस दौरान आरजेडी विधायक विजय मंडल, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह और पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नीतीश कुमार के सामने 22 राइफलें हुईं फुस्स
रोहतास में बिहार पुलिस की राइफल दगा दे गई:पूर्व मंत्री रामधनी सिंह को सलामी देने के लिए करगहर में 12 पुलिस जवानों ने राइफल से फायरिंग की लेकिन सिर्फ दो राइफल से गोली चल पाई, बाकी राइफल से फायर नहीं हो सका. खास बात ये भी है कि इस दौरान रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान सिर्फ दो ही फायर हो सके और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी.