रोहतास:बिहार की बहादुर बेटियों के किस्से कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन हम जिन बहादुर बेटियों की बात रहे हैं, उनसे अब अपराधी, नक्सली तो क्या? आतंकवादी भी मुकाबला करने के लिए 10 बार सोचेंगे. रोहतास के डेहरी ऑन सोन के बीएमपी 2 ( Training Of Women Commandos in BMP 2 Dehri On Sone) के ग्राउंड में अपने कौशल का बिहार की बेटियांप्रदर्शन कर रही हैं. बिहार की पहली कमांडो जो महाराष्ट्र से विशेष कमांडो ट्रेनिंग लेकर लौटी हैं और अब दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-रोहतास में अपराधियों की खैर नहीं, मैदान में उतरीं महिला कमांडो
विशेष कमांडो ट्रेनिंग:दअरसल बिहार के विभिन्न बीएमपी कैंप से विशेष कमांडो ट्रेनिंग लेकर महाराष्ट्र के मुतखेड से लौटी 92 कुशल प्रशिक्षित महिला कमांडो अब बिहार में अपराधियों और नक्सलियों के लिए काल बनकर आई हैं. पहली बार इस तरह के पैरामिलिट्री ट्रेनिंग लेकर लौटी इन बेटियों के जज्बे को देखकर ऐसा लगता है कि, आने वाले दिनों में बिहार के रोहतास में अपराधी (Crime In Rohtas) इन बेटियों के खौफ से पनाह मांगेंगे.
अपराध पर लगाम लगाएंगी महिला कमांडो: डेहरी ऑन सोन के बीएमपी 2 के ग्राउंड में ये वीरांगनाएं अपने कौशल को प्रदर्शित कर रही हैं. महाराष्ट्र में मिलिट्री फौज की तरह ट्रेनिंग करने के बाद यह बेटियां लौटी हैं जिनके हाथों में इंसास राइफल मानव खिलौनों की तरह है. यह महज 30 सेकेंड के अंदर अपने कई दुश्मनों को एक झटके में समाप्त कर सकती हैं. महिला कमांडोज को हर तरह की बुनियादी ट्रेनिंग दी गई है ताकि विषम परिस्थितियों में भी अपराधियों नक्सलियों और आतंकवादियों से लोहा ले सकें. यह शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर से मजबूत बन कर लौटी हैं.
पढ़ें- नक्सलियों और आतंकियों से लोहा लेंगी बिहार की बेटियां, ATS और STF में होंगी तैनात
स्पेशल ट्रेनिंग कर बनीं सक्षम:खड़ी दीवार पर रस्सी के सहारे चढ़ने से लेकर एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग पर तक रस्सी के सहारे ये आसानी से जा सकती हैं. इतना ही नहीं ऊंची दीवार फांदना, पाइप के अंदर से निकलना, कटीले तार से बचकर भागना, यह सब कुछ बड़ी आसानी से यह स्पेशल कमांडो कर सकती हैं. साथ ही बंधक को छुड़ाने के लिए इन लोगों ने 'डेमो' का भी प्रदर्शन किया और लोगों को बताया कि किसी भी विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए ये सभी पूरी तरह से सक्षम हैं.
पढ़ें- बिहार की पहली महिला कमांडो दस्ता तैयार, CM सिक्योरिटी से ATS तक में होगी तैनाती