बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board 12th Topper: अकाउंटेट बनना चाहता है कॉमर्स टॉपर रजनीश, घर में हर्ष का माहौल - कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार पांडे

इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.औरंगाबाद के रजनीश कुमा पाठक पूरे बिहार में कॉमर्स में टॉपर बन जिले का नाम किया रोशन.आरा के आनन्द नगर में बुआ घर मौजूद रजनीश के साथ पूरा परिवार खुशियों में डूबा गया है.पढ़ें पूरी खबर

बिहार कॉमर्स टॉपर रजनीश
बिहार कॉमर्स टॉपर रजनीश

By

Published : Mar 21, 2023, 7:53 PM IST

बिहार कॉमर्स टॉपर रजनीश

भोजपुर:बिहार स्कूल एग्जामिनशन बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. औरंगाबाद के रजनीश कुमार पाठक पूरे बिहार में कॉमर्स में टॉपर बन जिले का नाम किया रोशन. आरा के आनन्द नगर में बुआ घर मौजूद रजनीश के साथ पूरा परिवार खुशियों में डूब गया है. परिवार के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मना रहे हैं. 475 अंक लाकर रजनीश पूरे बिहार में कॉमर्स में टॉपर बन जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th Topper: सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से किया कॉमर्स में बिहार टॉप

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज का छात्र है टॉपर:कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार पाठक ने बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक यानि की 95% मार्क्स लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. हालांकि कॉमर्स टॉप वन में औरंगाबाद के ही सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पांडे को बराबर अंक मिलने से टॉप वन की लिस्ट में दोनों का नाम दर्ज किया गया है. रजनीश कुमार पांडे औरंगाबाद जिला स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉमर्स का स्टूडेंट है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है रजनीश:रजनीश कुमार पाठक औरंगाबाद जिले के मदनपुर गांव के निवासी हैं. उनके पिता शशि रंजन पाठक व्यवसायी हैं और मां अनीता देवी गृहणी है. जबकि कॉमर्स टॉपर रजनीश से जब पूरे बिहार में कॉमर्स टॉपर से उनकी इस सफलता के पीछे माता-पिता और परिवार के साथ कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की अहम भूमिका बताई है. कॉमर्स टॉपर रजनीश ने कहा कि आगे वह पढ़ाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है.

बचपन से पढ़ाई में तेज था रजनीश:कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार के फूफा डॉक्टर एस के पांडे और बुआ प्रतिभा पांडे ने कहा कि शुरू से ही रजनीश काफी पढ़ने में तेज तर्रार रहा है. उसके कड़ी मेहनत के बदौलत ही उसे आज इतनी बड़ी सफलता मिली है. रजनीश के टॉपर की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार और परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोग अब उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details