रोहतास: दुनिया में डॉक्टर को धरती का भगवान माना जाता है. मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए इनलोगों को धरती का भगवान माना गया है. कुछ लोग फर्जी तरीके से इसे बदनाम कर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिला से लेकर प्रखंड तक तथाकथित फर्जी चिकित्सकों की कमी नहीं है. इसी तरह के नये मामले में रोहतास में दो फर्जी चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया (Two Fake Doctors Were Arrested In Rohtas) है.
यह भी पढ़ें:टिकारी: अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील, फर्जी निकला चिकित्सक
फर्जी चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई :जिले के बिक्रमगंज में अवैध क्लीनिक चलाने के मामले में फर्जी चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दोनों फर्जी चिकित्सकों को जेल भेज दिया है. दोनों चिकित्सक गलत तरह से अपनी क्लीनिक चलाते थे. ये खुद ही अपनी क्लीनिक में महिलाओं के प्रसव पीड़ा होने पर भी खुद ही सीजेरियन ऑपरेशन भी कर देते हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है.
अस्पताल में हुई थी प्रसूता की मौत: बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना अंतर्गत एक अवैध क्लिनिक, कुछ फर्जी डॉक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा था. उक्त अवैध क्लीनिक में ऑपरेशन एवं अवैध रूप से मरीजों का उपचार किया जा रहा था. इलाज के क्रम में सीमा खातून की मौत हो गई जिसके पति सद्दाम हवारी हैं. इस संबंध में सद्दाम हवारी ने धनगाई थाना बिक्रमगंज में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.