बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपरस्टार की बेटी के नाम पर अश्लील गाना गाने वाला पंकज सिंह लुधियाना से गिरफ्तार - भोजपुरी सुपरस्टार

भोजपुरी गायक (bhojpuri singer arrested) पंकज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोहतास पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर एक नाबालिग लड़की का नाम और आपत्तिजनक फोटो का प्रयोग करते हुए अश्लील गाना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में पकड़े गये आरोपी की जानकारी देते एसपी आशीष भारती
रोहतास में पकड़े गये आरोपी की जानकारी देते एसपी आशीष भारती

By

Published : Dec 26, 2022, 8:25 PM IST

आशीष भारती, एसपी रोहतास

रोहतास:बिहार की रोहतासपुलिस (Big action of Rohtas police) ने भोजपुरी गायक पंकज सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी पंकज सिंह ने भोजपुरी सुपरस्टार की बेटी को टारगेट कर अश्लील गाना गाया था. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. उक्त अपराधी ने इसकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. साथ में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-'मेरी बेटी को टारगेट मत करो' : LIVE आकर बोले खेसारी- 'मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दूंगा'

भानस ओपी में दर्ज था केस:रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत 29 नवंबर को अश्लील गाना गाकर सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक फोटो वायरल किया गया था. जिसे लेकर भानस ओपी में केस दर्ज किया गया था. अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम के द्वारा कांड का अनुसंधान पारंपरिक एवं तकनीकी आधार पर किया गया. इस दौरान स्पेशल टीम को जानकारी मिली की गिरफ्तारी के भय से उक्त अपराध कर्मी भागाकर वह पंजाब में छिपा हुआ था.

"रोहतास पुलिस ने भोजपुरी गायक पंकज सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया है. नाबालिग बच्ची की आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डालने के आरोप में भानस ओपी में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी होना शेष है."-आशीष भारती, एसपी,रोहतास

ये भी पढ़ें : यूट्यूबर की कमाई हुई बंद तो बना 'डिजिटल' गुंडा.. WhatsApp पर मांगी 12 लाख की रंगदारी



फोटो डिलीट करने के बदले मांगा था 10 लाख:एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी पंकज सिंह दुईया दिनारा भानस ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं छोटू चिंगारी औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. दोनों ने अपने 6 से 7 साथियों के साथ एक नाबालिग बच्ची की आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डाल दिया था. अश्लील गाना भी गाकर वायरल किया गया था उसने फोटो डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. पैसे नहीं देने पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती थी. जिस मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details