बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायिका का अनोखा अंदाज, सड़क पर निकलकर ऐसे कर रही लोगों को जागरूक - दो गज की दूरी

वर्षा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने खुद 'कोरोना से तुम डरो ना' गाने के लिरिक्स लिखे हैं. जिसे गाकर वो लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दे रही हैं.

rohtas
rohtas

By

Published : May 27, 2020, 8:22 PM IST

रोहतासः कोविड 19 को लेकर जारी लॉकडाउन में कई मशहूर हस्तियां अपने-अपने तरीके से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में भोजपुरी की प्लेबैक सिंगर वर्षा तिवारी एक नए अंदाज में लोगों को जागरूक करती देखी जा रही है.

सैनिटाइजर का वितरण

कोरोना से बचाव के उपाय
दरअसल रोहतास के डालमिया नगर में भोजपुरी की जानी मानी गायिका वर्षा तिवारी सड़क पर फेस मास्क और सैनिटाइजर लेकर निकल पड़ी और लोगों से गाने के जरिए कोरोना से बचने की अपील कर रही हैं. वर्षा तिवारी मुहल्लों और गलियों में घूम-घूमकर लोगों को अपने गीत के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय बता रही हैं.

लोगों को जागरूक करती वर्षा

गाने के बोल:
भोजपुरी गायिका वर्षा के गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं...

अरे दोस्ती यारी में हाथ न मिलाना. सेफ्टी के खातिर मास्क लगाना..

आए बुखार सर्दी खांसी डॉक्टर को दिखाना.. तुम इससे जरो ना, तुम इससे डरो ना..

घर में ही रहो न.. तुम इससे डरो ना..

भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी

कोरोना के बारे में जानकारी
वर्षा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने खुद 'कोरोना से तुम डरो ना' गाने के लिरिक्स लिखे हैं. जिसे गाकर वो लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दे रही हैं. वर्षा ने बताया कि पिछले लंबे समय से लॉकडाउन में घर में बंद रहकर वो बोर हो रही थी. ऐसे में उनके दिमाग में लोगों को इस खतरनाक बीमारी से जागरूक करने का आइडिया आया.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामले
बता दें कि वर्षा लोगों के बीच मास्क देकर उसे यूज करने, सैनिटाइजर से हाथ साफ करने और दो गज की दूरी मेंटेन करने का संदेश दे रही हैं. बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 10 हो गई है. वहीं, अब तक इससे 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details