बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी कलाकारों ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा- भारत की आन बान शान थीं दीदी - भोजपुरी कलाकारों ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

रोहतास में भोजपुरी कलाकारों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रंगकर्मियों और कलाकारों ने कहा कि पूरे दुनिया में संगीत के क्षेत्र में लता मंगेशकर भारत की आन बान शान थीं.

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 7, 2022, 6:36 PM IST

रोहतासः स्वर कोकिला लता मंगेशकरके निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) से पूरे देश में शोक की लहर है. देश के कोने-कोने में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. रोहतास के डेहरी में भी सुर सम्राज्ञी लता जी के निधन पर रंग कर्मियों ने शोक सभा (Bhojpuri Artist Tribute Lata Mangeshkar In Rohtas) का आयोजन किया. जहां भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंःLata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'

भगवान वेद ब्यास ट्रस्ट और इमेजिन आर्ट्स फिल्म्स के तत्वावधान में एनीकट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी के कलाकारों ने लता मंगेशकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, शोकसभा के दौरान कलाकारों ने लता मंगेशकर के गीत को भी गाया.

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने 13 की उम्र में गाया था पहला गाना, पार्श्व गायिका का ऐसा रहा करियर

श्रद्धांजलि सभा के बाद रंगकर्मियों और कलाकारों ने कहा कि पूरे दुनिया में संगीत के क्षेत्र में लता मंगेशकर भारत की आन बान शान थीं. उनकी निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. लता जी की मौत से उन्हें काफी दुख पहुंचा है. उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती. श्रद्धांजलि सभा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत चौधरी, सचिव लल्लू चौधरी, इमेजिन आर्ट्स फिल्म के निर्देशक अमन राज, कुमार बिरेन्द्र सहित कई लोग मौजूद थे.

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा जगत से रविवार की सुबह देश के लिए बेहद दुख भरी खबर आई कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया. सरस्वती पूजा के अगले ही दिन सरस्वती का स्वर और गान थम गया. वह पिछले करीब एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. आठ जनवरी को वह कोरोना संक्रमित हुई थीं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details