पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश कुमार अपने युनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. यश जल्द ही रोहतास के बीहड़ इलाकों में डिवीजिनल फॉरेस्ट ऑफीसर (डीएफओ) के रोल में अपना जलवा दिखाएंगे. उग्रवाद प्रभावित इलाके में यश की पोस्टिंग होगी जहां वो अपने एक्शन से सभी का दिल जीतने वाले हैं. यश के फैंस यह सोचकर हैरान है कि एक्टर फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर डीएफओ बनने की सोच रहे हैं.
पढ़ें-Bhojpuri Film भारत भाग्य विधाता का ट्रेलर आउट, दबंग इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए प्रदीप पांडेय चिंटू
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि यश कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री को अभी अलविदा नहीं कहा है और न ही उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन की है. एक्टर इस बार दर्शकों के लिए कुछ हटकर लेकर आ रहे हैं. उन्होंने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म डीएफओ की शूटिंग रोहतास के पहाड़ों में शुरू की है. उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री फलक खान और देव सिंह भी शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग लोकेशन से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन फोटोज में क्लैपबोर्ड पर फिल्म का नाम साफ दिखाई दे रहा है. जिससे यह तय हो गया है कि यश इस बार अपने फैंस के लिए कुछ अलग लेकर आ रहे हैं.
काल्पनिक घटना पर आधारित है फिल्म: फिल्म को लेकर यश कुमार का कहना है कि ये एक फिक्शनल फिल्म होगी. इसकी स्टोरी बाकी भोजपुरी फिल्मों से अलग और रोमांचक होगी. फिल्म में उनका रोल काफी अहम होने वाला है, जिसे लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही एक्टर अपने दर्शकों के कुछ खास करने की सोच रहे हैं. उनका मानना है कि इस फिल्म की कहानी भोजपुरिया समाज के लिए भी अहम रोल निभाएगी.
फिल्म कब होगी रिलीज: यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा है. जिसमें यश कुमार, फलक खान और देव सिंह के साथ सोनू पांडे, वीरेंद्र झा, पूजा गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, पूजा पांडे, अभिषेक सिंह, साइना, हमीद राज लीड रोल में हैं. इस फिल्म के निर्देशक अजय सिंह हैं, जबकि निर्माता गोपाल ठक्कर अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं .