बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : जयंती पर याद किए गए भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें याद किया गया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया गया.

bhimrao
bhimrao

By

Published : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा दिनारा में भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक और न जाने कितनी ही उपाधियों से नवाजे गए डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने बाबा साहब को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

बाबा साहब को किया गया याद

दिनारा के राजद कार्यालय सूर्यपुरा छोटका पोखरा शिवमंदिर के पास जयंती का आयोजन किया गया. राजद नेता रमेश कुमार टोटो व भाई संतोष यादव ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है.

माल्यार्पण कर बाबा साहब को किया याद

'एकता ही देश की शक्ति'

राजद नेता रमेश टोटो ने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे. साथ ही कहा कि वह एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया. इस बात पर जोर दिया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किए रहना चाहिए और हमेशा भाईचारा बनाए रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details