सासाराम: 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर आज जिले में भी भारत बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एनएच-2 को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भारत बंद के चलते में जगह-जगह चक्का जाम, RJD नेताओं ने गिरवाये दुकानों के शटर - protest
भारत बंद के दौरान सासाराम में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. इन्होंने यहां एनएच-2 को जाम कर दुकानों के शटर डाउन करवा दिए.
![भारत बंद के चलते में जगह-जगह चक्का जाम, RJD नेताओं ने गिरवाये दुकानों के शटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2608737-153-e6efd3ac-0d0b-45ff-a95f-b1218d523726.jpg)
बंद समर्थकों ने राजद विधायक डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौराहे को भी जाम कर दिया. भारत बंद में भीम आर्मी के युवाओं के अलावा आरएलएसपी राजद सहित अन्य विपक्षी दल भी शामिल हैं. बंद समर्थकों ने सासाराम के विभिन्न सड़कों पर घूम-घूम कर दुकानों को भी बंद कराया.
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर भी राजद समर्थक अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. राजद नेता नकीब अहमद ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ गलत कर रही है. अमीर-अमीर होते जा रहे हैं. गरीब परेशान हैं. सरकार की तमाम योजनाओं ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है. बता दें कि 13 प्वाइंट रोस्टर सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज पूरा भारत बंद है.