रोहतास:कहते हैं कि इंसान जब किसी से इश्क करता है तो टूट कर करता है. अपनी प्रेमिका को वह दिलों जान से भी ज्यादा चाहने लगता है लेकिन जब वही प्रेमिका उसे धोखा दे दे तो वह टूट जाता है और कोई भी कदम उठाने को लेकर मजबूर हो जाता है. कुछ ऐसा ही दिलचस्प मामला बिहार के रोहतास (Bewafa Chaiwala Of Rohtas) जिले से आया है. एक प्रेमी को प्रेमिका से बेवफाई मिली तो प्रेमी ने चाय की स्टॉल (Bewafa Chaiwala Of Bihar) खोल दी और उसका नाम रख दिया बेवफा चाय दुकान.
पढ़ें- प्यार में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला' नाम से दुकान
प्यार में मिली बेवफाई.. जिंदगी चाय की दुकान पर ले आई: दरअसल नेशनल हाईवे -2 पर ताराचंडी मंदिर के पास एक युवक ने प्यार में धोखा खाकर चाय की दुकान (Rohtas chaiwala) खोली है और अपने चाय की दुकान का नाम रखा है 'बेवफा चाय दुकान'. प्यार में टूट चुके युवक का नाम श्रीकांत है. बेवफा चायवाले श्रीकांत बताते हैं कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करते थे लेकिन वह दोनों एक नहीं हो सके. आज भी अपनी प्रेमिका की याद में डूबे रहते हैं लेकिन उसकी बेवफाई को भूले नहीं है. बेवफा चाय दुकान की चाय पीने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
प्रेमिका निकली बेवफा: श्रीकांत बताते हैं कि 2020 में लड़की से मिले थे. आंखें चार हुई और प्यार परवान चढ़ा. लड़की ने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था लेकिन जब वक्त पर साथ निभाने की बात आई तो श्रीकांत की प्रेमिका ने उसका साथ छोड़ दिया. ऐसे में श्रीकांत को बहुत गुस्सा आया. कल तक जिस प्रेमिका के नाम अपनी जिंदगी कर देने की कसमें खाई थी आज उसी प्रेमिका की बेवफाई से दुखी श्रीकांत ने उसके धोखे की याद में चाय की दुकान खोली है.