रोहतास :बिहार के रोहतास में बिक्रमगंज प्रखंड में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमित प्रताप सिंह तथा जोन्ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सचिता देवी के पति मंटू यादव के बीच मारपीट हो ( BDC husband beat up BDO in rohtas) गई. इस मारपीट की घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह का एक हाथ फैक्चर हो गया. घटना के बाद उन्होंने बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराया.
ये भी पढ़ें - IT Raid In Rohtas: रोहतास में महिला मुखिया के आवास पर IT की रेड, बालू कारोबार से जुड़ा है मामला
मारपीट के बाद मामला पहुंचा थाने :जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले महिला पंचायत समिति सदस्य सचिता देवी तथा बीडीओ के साथ तू तू मैं मैं हुई. बाद में पंचायत समिति सदस्य के पति के साथ मारपीट हो गयी. घटना के बाद पीड़ित बीडीओ ने बिक्रमगंज थाना में महिला पंचायत समिति के पति मंटू यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया. बीडीसी ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं.