बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: सरकारी कार्यालय में घुस बीडीसी पति ने BDO को पीटा, पहले भी जान से मारने की मिली थी धमकी - ईटीवी भारत बिहार

Rohtas News बिहार के रोहतास में बीडीओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीडीसी के पति पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas Etv Bharat
Rohtas Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 10:57 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बिक्रमगंज प्रखंड में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमित प्रताप सिंह तथा जोन्ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सचिता देवी के पति मंटू यादव के बीच मारपीट हो ( BDC husband beat up BDO in rohtas) गई. इस मारपीट की घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह का एक हाथ फैक्चर हो गया. घटना के बाद उन्होंने बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराया.

ये भी पढ़ें - IT Raid In Rohtas: रोहतास में महिला मुखिया के आवास पर IT की रेड, बालू कारोबार से जुड़ा है मामला

मारपीट के बाद मामला पहुंचा थाने :जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले महिला पंचायत समिति सदस्य सचिता देवी तथा बीडीओ के साथ तू तू मैं मैं हुई. बाद में पंचायत समिति सदस्य के पति के साथ मारपीट हो गयी. घटना के बाद पीड़ित बीडीओ ने बिक्रमगंज थाना में महिला पंचायत समिति के पति मंटू यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया. बीडीसी ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं.

''ये दबंग किस्म के लोग हैं. पहले भी जान से मारने की मुझे धमकी मिल चुकी है. जबरन मुझसे भुगतान कराना चाहते थे लेकिन जब मैंने नहीं किया तो सरकारी कार्यालय में घुसकर मेरे साथ मारपीट की गई. मेरा हाथ भी तोड़ दिया गया.''- अमित प्रताप सिंह, बिक्रमगंज बीडीओ, रोहतास

कमीशन को लेकर हुई मारपीट :दूसरी ओर जोन्ही पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सचिता देवी ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख के एक योजना के कमीशन को लेकर मारपीट हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी इस योजना के तहत पहले ही 50 हजार कमीशन की राशि ले चुके हैं. उसके बावजूद पुन: कमीशन मांगा जा रहा था.

''साढ़े चार लाख की योजना में पहले बतौर कमीशन दी गई थी. बावजूद वह डिमांड कर रहे थे. इसी को लेकर तू तू मैं मैं हो गई और इस बीच उन्होंने धक्के मार कर मुझे बाहर निकाल दिया.''- सचिता देवी, BDC, जोन्ही पंचायत, बिक्रमगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details