रोहतास:पीएनबी बैंक लोन डिफॉल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर (loan defaulters of bank) दिया है. वैसे लोगों पर बैंक कार्रवाई कर रही है, जो नोटिस मिलने के बाद भी लोन नहीं चुका रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतास के डेहरी इलाके में एक लोन डिफॉल्टर का मकान और दुकान सील किया गया. जानकारी के अनुसार एबी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने पौने दो करोड़ का लोन नहीं चुकया है. जिसके बाद बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बैंक अधिकारियों के साथ डेहरी सीओ अनामिका कुमारी बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद थी.
यह भी पढ़ें:रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया
तीन भाईयों के नाम पर कर्ज: डेहरी सीओ सह मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी ने बताया की एबी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुनील सिंह, नरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह ने प्रोपर्टी को मॉर्गेज करा 2015-16 में 1 करोड़ 69 लाख का लोन लिया था. जिसमें सीसी, हाउसिंग लोन सहित कार का लोन भी शामिल है. तीन लोन डिफॉल्टर रिश्ते में एकदूसरे के भाई हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में यह खाता एनपीए में कन्वर्ट हो गया और लोन की राशि बढ़कर एक करोड़ 77 लाख 50 हजार 976 रुपए हो गया.