बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया - सीओ अनामिका कुमारी ने बताया

रोहतास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 29 लाख रुपया लोन डिफाल्टर होने पर एक व्यक्ति का मकान किया सील कर दिया गया. सील किये मकान पर बैंक ने अपनी संपत्ति होने का नोटिस लगा दिया. मकान सील करने से पहले बैंक की ओर से कई बार नोटिस के बाद भी राशि वापस नहीं की गई. पढ़ें पूरी खबर.

बैंक ने किया मकान सील
बैंक ने किया मकान सील

By

Published : Jan 17, 2022, 11:06 PM IST

रोहतासः बिहार के सासाराम जिले में कर्ज नहीं चुकाने पर एक मकान को बैंक की ओर से कुर्क कर लिया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डालमिया नगर के मकराइन मोहल्ला निवासी पति-पत्नी ने 10-10 लाख रुपए की दो किस्तों में लोन लिया लिया था. ब्याज मिलाकर राशि 29 लाख पहुंच गया. 31 दिसंबर तक सुलह का समय भी दिया गया था. बैंक की ओर से दर्जनों बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना पर सियासी घमासान, JDU की नाराजगी के बाद BJP ने लेखक पर दर्ज कराया FIR

सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि डालमिया नगर के मकराइन मोहल्ला निवासी पूनम देवी और छट्ठू राम ने वर्ष 2016 में 10-10 लाख रुपया दो किस्तों में पति-पत्नी ने बैंक से कर्ज लिया था. मार्च 2018 में वह एनपीए में बदल गया. इसके बाद कर्जदारों को बैंक की ओर से कई बार नोटिस तमिला करायी गयी बावजूद उन्होंने इसका कोई रिस्पांस नहीं लिया और न हीं बैंक के कर्ज अदा किया.

सीओ ने आगे बताया कि 31 दिसंबर तक सुलह का समय भी दिया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मौके पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर प्रीतम कुमार, रेशमी कुमारी भी उपस्थित थे. बताते चले कि पुलिस और बैंक के चीफ मैनेजर शशि रंजन चौधरी के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने मकान को सील करने से पहले घर में मौजूद सभी सामानों को सड़क पर रखवा दिया. इसके बाद बैंक की ओर से मकान में अपना ताला जड़ दिया.

ये भी पढ़ें: NDA में सम्राट अशोक Vs औरंगजेब: BJP बोली- लेखक दया प्रकाश सिन्हा का BJP से कोई संबंध नहीं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details