रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में एक महिला के द्वारा ली गई लोन के तीस लाख की राशि (Loan Amount) नहीं चुकाने करने पर अधिकारियों ने मकान को सील (House Seal) कर दिया है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महिला को कई बार नोटिस भेज कर बिजनेस लोन जमा करने को लेकर अवगत कराया गया है. लेकिन महिला के द्वारा एक रुपये भी जमा नहीं किया गया. जिसके कारण उनके मकान को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश आज 'युवा और महिला उद्यमी योजना' का करेंगे शुभारंभ, 10 लाख तक का मिल सकेगा लोन
दरअसल, पूरा मामला डेहरी इलाके के न्यू डिलियां वार्ड नं 24 का है. यहां बसंत ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर आशा देवी ने वर्ष 2014 में बैंक ऑफ इंडिया की डेहरी शाखा से तीस लाख की राशि का लोन कराया था. बदले में अपने मकान को लोन चुकाने के एवज में मॉर्गेज करा दिया था.