बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saraswati Puja 2023 : पंडालों में बजा DJ तो होगी कड़ी कार्रवाई, रात 10 बजे तक ही बजेगा बाजा - डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री

बिहार में सरस्वती पूजा (saraswati puja 2023) 26 जनवरी को मनायी जाएगी. इस बार सरस्वती पूजा समारोह में डीजे बजाने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. इसी क्रम में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. रोहतास के डेहरी स्थित अनुमंडल कार्यालय में डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी की.

पुलिस अधिकारियों संग बैठक
पुलिस अधिकारियों संग बैठक.

By

Published : Jan 25, 2023, 5:17 PM IST

डेहरी एसडीएम ने की बैठक.

सासाराम: बिहार के रोहतास के डेहरी स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री के नेतृत्व में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक (Meeting in subdivision office of Dehri) हुई. बैठक में डेहरी अनुमंडल थाना क्षेत्र के सभी थाने के थानाध्यक्ष सहित पूजा कमेटी के लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः Saraswati Puja 2023: सरस्वती पूजा पंडाल में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

'यदि किसी भी पूजा समिति द्वारा डीजे या अश्लील गीत बजाया गया तो उस पूजा समिति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूजा समितियों को पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. निजी विद्यालयों में भी पूजा के लिए परमिशन लेनी होगी. पूजा पंडालों में रात्रि के 10 बजे तक ही बाजा बजेगा. उसके बाद भी बाजा बजाने पर पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी' - चंद्रिमा अत्री, एसडीएम, डेहरी

पूजा समिति पर होगी कार्रवाईः एसडीएम ने कहा कि यदि किसी भी पूजा समिति द्वारा डीजे या अश्लील गीत बजाया गया तो उस पूजा समिति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूजा समितियों को पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. निजी विद्यालयों में भी पूजा के लिए परमिशन लेना होगा. पूजा पंडालों में रात्रि के 10 बजे तक ही बाजा बजेगा. उसके बाद भी बाजा बजाने पर पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Giriraj On Saraswati Puja: मधुपेरा इंजीनियरिंग काॅलेज में सरस्वती पूजा बैन, बोले गिरिराज सिंह- 'क्या नीतीश बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं'

कंट्रोल रूम बनेगाः अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन की देखरेख में करना होगा. जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. 27 जनवरी को प्रतिमा का विसर्जन होगा. किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थिति में कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती है. अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोग एकता व भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा समारोह को शांतिपूर्वक उत्साह के साथ मनाएं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details